Connect with us

नैनीताल

नैनीताल के पाषाण देवी मंदिर में कल 18 जनवरी बुधवार से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानो का श्री गणेश, समस्त श्रद्धालु माँ के दर्शन व प्रसाद ग्रहण करने अवश्य पधारें – प. जगदीश भट्ट।

नैनीताल l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर मैं तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 18 से 20 जनवरी तक होंगे l मंदिर के पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि 18 जनवरी को प्रातः श्री गणेश पूजन शिवपूजन रुद्री पाठ तथा दोपहर 1:00 से सुंदरकांड तथा भजन-कीर्तन व प्रसाद वितरण होगा l उन्होंने बताया 19 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे गणेश पूजन पंचांग कर्म श्री रामचंद्र जी का सपरिवार पूजन एवं अखंड रामायण पाठ शुरू होगा तथा शाम 7:00 बजे श्री मां पाषाण देवी की पंच आरती तथा भजन कीर्तन होंगे l उन्होंने बताया 20 जनवरी को पूजन अखंड रामायण पाठ की समाप्ति के बाद हवन पूर्णाहुति तथा 1:00 बजे से कन्या पूजन 2:00 बजे से भंडारा शुरू होगा l उन्होंने नगर की समस्त श्रद्धालु भक्त जनों से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की है l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल