Connect with us

नैनीताल

काम की ख़बर: नैनीताल में 8 जनवरी को लगेगा नि:शुल्क नेत्र शिविर, नयना ज्योति क्लब के सौजन्य से विगत 20 वर्षो से सरोवर नगरी में होता आया है नेत्र शिविर का आयोजन

नैनीताल। सरोवर नगरी में विगत 20 वर्षों की भाँति इस बार भी ‘नयना ज्योति समिति’ द्वारा एल.वी. कृष्णा फाउंडेशन दिल्ली एवं अंधता निवारण समिति नैनीताल के सहयोग से 8 जनवरी 2023 को नैनीताल में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में वैशाली (गाजियाबाद) के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. विनोद तिवारी तथा उनकी टीम द्वारा 8 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से परमा शिवलाल दुर्गा साह धर्मशाला, तल्लीताल में रोगियों की आँखों का परीक्षण किया जायेगा तथा उन्हें आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी।

 

विगत दो वर्षों में कोविड 19 के कारण नेत्र शिविर के आयोजन में व्यवधान हो गया था इस वर्ष भी कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के शिविर स्थगित किये जा रहे हैं एवं यह निर्णय लिया गया कि जिन रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी जायेगी उनके निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था तिवारी आई सेंटर, नोएडा में ‘नयना ज्योति समिति’ द्वारा की जायेगी।

 

शिविर में समस्त प्रकार के नेत्र रोगों जैसे कालामोतिया, सफेदमोतिया, भेंगापन, दृष्टिदोष व पर्दे की बिमारी आदि समस्त बिमारियों का निदान किया जायेगा व निःशुल्क सलाह व दवायें दी जायेंगी। डॉ. विनोद तिवारी के साथ डॉ. नवीन शर्मा, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण मोंगरे भी इस शिविर में उपस्थित रहेंगे।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल