Connect with us

उत्तराखंड

देहरादून– क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर

देहरादून। बीते दिन दिल्ली से अपने घर रुड़की लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सलामती के लिए उनके फैंस समेत सभी देशवासी दुआएं कर रहे हैं।
तो वहीं ऋषभ पंत के साथी क्रिकेटरों ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है।
जिसके बाद आज शनिवार को मशहूर फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान अनुपम खेर और अनिल कपूर ने कहा कि हम एक ऋषभ के प्रशंसक होने के नाते उनका हालचाल लेने गए थे। वह फाइटर की तरह लड़ रहे हैं,और उनमें बेहद जोश हैं वह जल्द ही स्वस्थ हो कर बाहर आएंगे। कहा की उम्मीद है जल्द ही वह एक बार फिर से मैदान में होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड