Connect with us

नैनीताल

1914 के बाद अब जाकर नैनीताल जिला बार के अधिवक्ताओ को चैम्बर मिले, हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने नवनिर्मित चैंबर्स का किया उद्घाटन

हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने किया वकीलों के लिये नवनिर्मित चैम्बर्स का उद्घाटन।
चैम्बर्स को बताया अधिवक्ताओ के लिये सजीव व विधिक कार्यशाला ।

नैनीताल। जिला बार मे नवनिर्मित चैम्बरों का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को हो गया जिसके बाद नब्बे से ज्यादा अधिवक्ताओ को चैम्बर्स का आवंटन कर दिया गया इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजन व यज्ञ भी किया गया इस अवसर पर हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी सहित जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार जोशी अपर जिला न्यायाधीश प्रीतू शर्मा सिविल जज सीनियर डिवीजन पुनीत कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह भी मौजूद रहे न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता के लिये चैम्बर एक सजीव व विधिक कार्यशाला की तरह है जहा वे लेखन प्राकलन सहित आपसी चर्चा करते है जिला न्यायाधीश ने कहा कि 1914 के बाद अब जाकर अधिवक्ताओ को चैम्बर मिले है उन्होंने इसे बार की उपलब्धि बताया वही बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह ने कहा की अधिवक्ताओ के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया वही नैनीताल सचिव दीपक रूवाली ने कहा कि नवनिर्मित चैम्बर्स अधिवक्ताओ के स्वाभिमान का प्रतीक है आज दशको बाद अधिवक्ताओ को चैम्बर मिल सके है। इसीलिये इसको अधिवक्ता स्वाभिमान भवन नाम दिया गया है।
कार्यक्रम में अध्य्क्ष नीरज साह, सचिव दीपक रूवाली,उपाध्यक्ष संजय सुयाल, तरुण चंद्रा, उमेश चंद्र कांडपाल, मनीष कांडपाल, शिवांशु जोशी, गंगा सिंह बोरा,राजेश त्रिपाठी,किरन आर्य, मेघा उप्रेती,  हाइकोर्ट बार के अध्य्क्ष प्रभाकर जोशी,पूर्व अध्य्क्ष डी के शर्मा, हल्द्वानी बार के अध्य्क्ष योगेश चुफाल, पूर्व अध्य्क्ष गोविंद सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर कंसल, डॉ.महेंद्र सिंह पाल, डी जी सी सुशील शर्मा,पंकज बिष्ट, राजेन्द्र कुमार पाठक,मनीष जोशी, अरुण बिष्ट,कैलाश जोशी, देवेंद्र कुमार मुनगली,घनानंद बर्थवाल, सबीना उस्मान, प्रीति साह,हरीश भट्ट,राजेश चंदोला, ओंकार गोस्वामी,अनिरुद्ध भट्ट,अखिल कुमार साह, ज्योति प्रकाश सिंह बोरा, धीरेश चंद्र पांडेय, अनिल कुमार रजवार, मनोहर सिंह मेर,मान सिंह बिष्ट, फैजल शाह,गोपाल सिंह कपकोटी,गिरीश चंद्र खोलिया,पुलक अग्रवाल, बलवंत सिंह थलाल, राजीव साह,भरत भट्ट, भुवन जोशी,पंकज चौहान, नवीन चंद्र जोशी, पंकज कुमार, सोहन तिवारी, अनिल बिष्ट,भगवत प्रसाद,अनिल हर्नवाल,राजेन्द्र भैसोड़ा,दयाकिशन पोखरिया,आयुष अग्रवाल, कमल चिलवाल, मो अनीस,शंकर सिंह,शरीक अली,चौहान नीलेश भट्ट,प्रमोद तिवारी, अंशुल ह्यांकी,चंद्रशेखर बहुगुणा, रवि कुमार, सुनील कुमार,मो खुर्शीद,संतोष आगरी,प्रमोद कुमार,निखिल बिष्ट, मो दानिश,पूजा साह, हेमा शर्माअसवाल,कमला अधिकारी, स्वाति बोरा,जया आर्य, आरती वैद्य,हेमा बहुगुणा,अलिजा अली, गौतम कुमार, नीरज गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल