Connect with us

उत्तराखंड

ब्रेकिंग: 24 दिसंबर को होगा छात्रसंघ चुनाव, शासन ने जारी किया आदेश , चुनाव कराने को लेकर नैनीताल में भूख हड़ताल पर बैठे थे छात्र

नैनीताल। शासन की ओर से छात्रों की मांग को देखते हुए छात्र संघ चुनाव अब 24 दिसंबर को करने की घोषणा की गई है। इसी के साथ चुनावों को लेकर छात्रों ने बुधवार सुबह कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में आमरण अनशन भी खत्म कर दिया। छात्रों का आमरण अनशन कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने जूस पिलाकर खत्म करवाया।

 

मालूम हो कि छात्र संघ चुनावों को लेकर छात्र नेता विश्व विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल के जरिए आंदोलन कर रहे थे। कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में कॉलेज व विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि छात्र राजनीति छात्रों के हित के लिए छात्रसंघ चुनाव जरूरी है, ऐसे में छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उनका कहना है कि छात्रों को अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। विवि में ही प्रिटिंग मशीन स्थापित कर यहीं छात्रों के उपाधि पत्र और अंकतालिकायें बनाई जाएं, जिससे उन्हें अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। साथ ही नई शिक्षा नीति से पढ़ रहे वर्ष 2022 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षायें नियत समय छह माह के अंतराल में होने की मांग थी। आंतरिक परीक्षाओं के अंकों में हुई ऑनलाइन त्रुटि को सही से अपडेट कराया जाए। पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा यूएफएम में फेल हुए छात्रों को पास कराने की मांग की जा रही थी। चुनाव की मांग पूरी हो जाने पर छात्रों का आंदोलन समाप्त हो गया है। इधर, कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा है कि छात्र संघ चुनाव की तिथि शासन ने जारी कर दी है।

अनशन पर बैठे छात्र शुभम बिष्ट व गुरक्रीत सिंह भुल्लर के अलावा नितिन जाटव, जतिन कुमार, मोहित बिष्ट, राघव कुमार, निशांत कुमार, कंचन भट्ट, गर्व कुमार, रतिक, सूरज शाह, संजय जोशी, भास्कर भट्ट, रवि बिष्ट, बॉबी, गुरकीरत जतिन, भोला, कुनाल, सचिन, तुषार गुप्ता, मनीष चौधरी, प्रतिक चौधरी, संदीप गैलाकोटी, इशांत शर्मा ललित कड़ाकोटी रोहित नेगी समेत अन्य छात्र मौजूद रहेk।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड