Connect with us

नैनीताल

जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी नैनीताल के फिरोज खान अध्यक्ष तो मोहम्मद खालिद बने महासचिव

नैनीताल। सरोवर नगरी में बीते रोज रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के चुनाव संपन्न हो गए है मुख्य चुनाव अधिकारी शाहनवाज खान ने विजेता प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए बताया कुल 600 मतदाताओं में से 368 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करें जिसमें से 66 मत एनवेलिड हुए और 302 मत वैलेड पड़े जिसमें अध्यक्ष फिरोज खान, उपाध्यक्ष फईम, महासचिव निर्विरोध मोहम्मद खालिद, सचिव आसीफ बक्स, कोषाध्यक्ष परवेज आलम, चुने गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए फिरोज खान को 204, और रईस बक्स को 97 मत, उपाध्यक्ष पद में फईम को 193, मोहम्मद कयूम को 82, वाहिद को 26 मत मिले महासचिव निर्विरोध चुने गए सचिव पद के लिए आसिफ बक्स को 218, व समीउल्लाह को 70 मत मिले, कोषाध्यक्ष परवेज आलम को 166 कलीमउल्ला को 123, मत मिले। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो हमें दायित्व सौंपा गया है हम सभी को साथ लेकर जनहित में कार्य करने का हर संभव प्रयास करेंगे इस मौके पर चुनाव मैं मुख्य चुनाव अधिकारी शाहनवाज खान, सहायक चुनाव अधिकारी, नाजिम बक्स, चुनाव टीम, सैयद कासिफ जाफरी, अलीम खान, शान अहमद, फैसल खान, समीर अली, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद शाहिद, मारूफ सिद्दीकी, निसार अहमद, आदि द्वारा संपन्न कराया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल