Connect with us

Uncategorized

181वें खोज दिवस के रूप में नैनीताल का बर्थडे मनाकर दर्ज़नो केक काटे, सरोवर नगरी की सलामती के लिए विभिन्न धर्मगुरुओ ने की प्राथनाएं

नैनीताल। हैप्पी बर्थ डे नैनीताल के उद्घोषक के साथशुक्रवार को सरोवर नगरी का 181 वॉ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ताल चैनल केमहाप्रबंधक व कार्यक्रम के आयोजक मारुति नंदन साह व ईशा साह तथा चैनल के निर्देशक दीपक बिष्ट ऊर्फ दीपू के सहयोग से नगर के मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नैनीताल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने आए हरियाणा,राजस्थान,बिहार, मणिपुर , मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक दलों द्वारा अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य व सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने नैनीतालवासियों को 181 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नैनीताल प्रकृति की अनमोल

धरोहर के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल भी है। उन्होंने कहा कि नैनीताल के अस्तित्व को बचाने के लिए हम सब लोगों को सामूहिक पहल करनीहोगी। उन्होने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की वर्ष 2006 से लगातार नैनीताल शहर के ऊर्जावान युवा दीपक बिष्ट  ताल चैनल के सहयोग से समाजसेवीव ताल चैनल के महाप्रबंधक मारुति नदंन साह व ईशा साह की मदद से नैनीताल जन्मोत्सव को मनाने की जो पहल शुरु की है वह वास्तव में सराहनीय है।उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी नैनीताल शहर को बचाने में यहां के सभी लोगों विशेषकर युवाओं को आगे आने की सख्त जरुरत है।

इस दौरान ताल चैनल के महाप्रबंधक मारुति नंदन साह ने कहा कि इस जन्मोत्सव के कार्यक्रम के पीछे समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर नैनीताल की सुरक्षा का संकल्प लेना है।कहा कि जन्मदिन के इस विशेष मौके पर हम सभी को नगर की सुरक्षा का हर दृष्टि से संकल्प लेना होगा।

जिसके बाद अतिथियों ने केक काटा और हैप्पी बर्थ डे नैनीताल के उद्घोष के साथ नगरवासियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन नवीन

पांडे व मीनाक्षी कीर्ति ने संयुक्त रुप से किया।

इस मौके पर सैंट मैरी की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, सनवाल स्कूल के प्रधानाचार्य ए एमन्युल, एलपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सैंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो, शेरवुड कॉलेज के हेम पांडे, राधा चिल्ड्रन एकेडमी की प्रधानाचार्या नीलू एलहंस, मुन्नी तिवारी, जेके शर्मा, राकेश भट्ट, मोहित साह, धर्मेंद्र शर्मा, विष्वकेतु वैद्य, होली एकेडमी की प्रधानाचार्या मधु विग व प्रबंधक वीके विग, पूर्व प्रधानाचार्या सावित्री दुग्ताल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, शमसाद हुसैन प्रदीप जेटी, भुवन बिष्ट, बिशप शॉ स्कूल की प्रधानाचार्या बीना मैसी व प्रबंधक नीलम दानी, ममता जोशी, राजेंद्र मनराल , नासिर खान समेत कई

गणमान्य जन व स्कूली बच्चे मौजूद थे। अंत में ताल चैनल के महाप्रबंधक मारुति नंदन साह व ईशा साह तथा निर्देशक दीपक बिष्ट ऊर्फ दीपू ने सभी का

आभार जताया।

नैनीताल। जन्मोत्सव समारोह के दौरान सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने नैनीताल समेत विश्व

शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा की। इसमें ईसाई समुदाय की ओर से नीलम दानी, मुस्लिम समुदाय से दिलावर खान, तिब्बती समुदाय से तेनजिंग, हिंदु धर्म से केसी सुयाल व सिख धर्म से देवेंद्र पाल सिंह ने नैनीताल शहर की तरक्की, शांति व विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।

जिसके बाद आचार्य केसी सुयाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न कराया गया । जिसमें यजमान के रुप में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, समाजसेवी मारुति नंदन साह, राकेश भट्ट, एमएस दुग्ताल, डीएन भट्ट, हेम पांडे बैठे।

————

 

 

नैनीताल। नैनीताल जन्मोत्सव समिति की ओर से नगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया। जिसमे शेरवुड कॉलेज के उप प्रधानाचार्य हेम भट्ट, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो,सेंट मेरी कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सनवाल स्कूल के प्रधानाचार्य ए एम्यूल, बिशप शॉ स्कूल के प्रधानाचार्या वीना मैसी, होली एकेडमी के प्रधानाचार्या मधु विग, राधा चिल्ड्रन एकेडमी की प्रधानाचार्या नीलू एलेंस, जी जी आई सी की पूर्व प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्या बिशन मेहता,इसके अलावा समाजसेवक विनोद तिवारी, व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया।

नैनीताल। समारोह के दौरान विभिन्न संस्थाओं व लोगों की ओर से प्रदत्त किए गए करीब दो दर्जन से अधिक बेहतरीन खूबसूरत केक जन्मोत्सव समारोह के

मुख्य आकर्षण रहे। समारोह में पहले अतिथियों ने केक काटा तथा उसके बाद हैप्पी बर्थ डे नैनीताल के उद्घोषक के बाद ही सभी को केक का वितरण किया

गया। इस दौरान केक खाकर जहां कई लोगों ने जश्न मनाया तो कुछ लोगों विशेषकर बच्चों ने केक का आनंद कुछ अलग ही अंदाज में लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized