टेक्नोलॉजी
गुड़ न्यूज़ : अब भवाली भी शामिल होने जा रहा हैं सरोवर नगरी की फेरहिस्त में, नगर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा,अमृत सरोवर/मिनी लेक , पानी की समस्या से भी मिलेगी निजात – संजय वर्मा, पालिकाध्यक्ष
भवाली।नगर में लगातार बढ़ती पेयजल समस्या को देखते हुए नगर पालिका भवाली ने प्राकृतिक जल श्रोतों को रिचार्ज करने के उद्देश्य से नगर के जल संस्थान के कैमपस में जहां 6 छोटे खाल बनाने का कार्य अमृत महोत्सव पखवाड़े के तहत किया जा रहा है वहीं अब दिन रात पालिका इस कैम्पस में एक 25 बाई 25 मीटर के एक अमृत सरोवर / मिनी तालाब को बनाने में जुटी है। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया की इस अमृत सरोवर / मिनी तालाब के निर्माण का उद्देश्य जहां जहां प्राकृतिक जल श्रोतों की रिचार्ज क्षमता को बढ़ाना है वहीं इसमे जहां वर्षा के पानी का संचय किया जायेगा वहीं वर्षा ना होने पर इसे शिप्रा से मोटर पम्प व पाईप लाईन का निर्माण कर इसमें जल संचय किया जायेगा । पालिका अध्यक्ष संचय वर्मा ने बताया की इस मिनी तालाब को भवाली नगर के मुख्य आकर्षण के केन्द्र के रूप में स्थापित किया जायेगा।इसके चारों ओर आकर्षक लाईटें लगाई जायेगी और इसके चारों ओर बैठने के लिए बैन्चे भी लगाती जायेगी।सुरक्षा की दृष्टी से मिनी तालाब के चारों ओर सुरक्षा रैलिग के साथ ही हर्बल प्लांट व आकर्षक फुलवारी भी बनाती जायेगी वहीं मिनी तालाब की सफाई के लिए इसमें बतखों के साथ ही मछली भी डाली जायेगी।