Connect with us

एजुकेशन

रन -टू -लिव संस्था द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति डीएम धीराज गर्ब्याल ने मेधावी विधार्थियो को प्रदान की

नैनीताल।आज सोमवार को “रन टू लिव” संस्था द्वारा विगत वर्षो के भांति छात्रव्रतियां प्रदान की गई। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने छात्र छात्राओं को चेक देकर सम्मानित किया।
चंद्रा शाह स्मारक छात्रव्रती के रूप में जीजीआईसी नैनीताल की छात्रा बीना बसेरा को 5000 रुपिया प्रदान किया गया।
प्यारे लाल साह स्मारक छात्रव्रती (5000)कुमारी रश्मि पंत को प्रदान की गई। रश्मि आईआईटी कानपुर में अध्यनरत हैं।
डी एन जोशी स्मारक छात्रव्रती के रूप में 12000 रूपिए का चेक वसंत वैली पब्लिक स्कूल के छात्र फरहान खान और रिदा खान को दिया गया।
एडवोकेट नंद प्रसाद स्मारक एवम कुमारी शांति स्मारक छात्रव्रतिया संयुक्त रूप से मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा सुदीक्षा बिष्ट को प्रदान की गईं। सुदीक्षा की गैर हाजिरी में उनकी माता जी को 21000 का चेक प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी नैनीताल ने
मृणाल पंत मुंबई, सिद्धार्थ कुमार नैनीताल, संगीता साह दिल्ली, टी एल साह बरेली एवम बीना नयाल का विशेष आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह इन छात्रव्रतियों को आगे बढ़ाते चलें।
कार्यक्रम में रन टू लिव संस्था के सचिव हरीश तिवारी, विनोद पंत, मनीष जोशी, सागर देवरारी, भानू शाह एव

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन