Uncategorized
ना मानने वाले बागियों का भाजपा से निष्कासन
ना मानने वाले बागियों का भाजपा से निष्कासन।
देहरादून:आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी में बगावती सुरों व पार्टी के विरुद्ध जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्यशियों पर भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह बागियों को निष्कासित किया है। इनमें रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल व धनोल्टी से पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़, डोईवाला से जितेंद्र नेगी, कोटद्वार से धीरेंद्र चौहान, भीमताल से मनोज शाह व कर्णप्रयाग से टीकाप्रसाद मैखुरी को पार्टी से निष्कासित किया गया है।
प्रदेश की 14 विधानसभा सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भाजपा के बागियों नर ताल ठोकी है। बागियों की संख्या इससे कहीं अधिक थी, लेकिन पार्टी डोईवाला, कालाढूंगी, घनसाली व पिरान कलियर सीटों पर अपने सात बागियों को मनाने में कामयाब रही। बावजूद इसके 14 सीटों पर अभी भी बागी मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। इन्हें मनाने के लगातार प्रयास के बावजूद जब बात नहीं बनी तो पार्टी ने पहले चरण में छह कार्यकर्ताओ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।