Connect with us

उत्तराखंड

विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा से चली ग्रीन ड्राइव कार रैली द्वारा पर्यावरण का संदेश, रैली के भीमताल पहुंचने पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया स्वागत

भीमताल नैनीताल। भीमताल में विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा से ग्रीन ड्राइव का शुभारंभ राज्य मंत्री उद्योग विकास उत्तर प्रदेश जसवंत सिंह सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बीते रोज शुक्रवार को रवाना किया था रैली शनिवार को भीमताल पहुंचने पर इसका स्वागत क्षेत्रीय विधायक भीमताल राम सिंह खेड़ा द्वारा किया गया बता दें विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया गया है पहली बार इस रैली में 30 इलेक्ट्रिक वाहन ने प्रतिभाग किया यह रैली 2 दिन तक यहां विश्राम करेगी और क्षेत्र भ्रमण कर क्षेत्र में इन प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया। आरगो (एएआरजीओ) ईवी स्मार्ट को सबसे लंबे ईवी ड्राइव 3.0 के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इसमें वाहनों की संख्या अधिकतम होगी और 600+ किमी से ज्यादा की दूरी तय की जाएगी। दुनिया भर में स्थायी ई-मोबिलिटी और ईवी स्वामित्व का उत्सव है। भारत, भविष्य और स्वच्छ गतिशीलता के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीज) के साथ कार्बन पदचिह्न और कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने, रोजगार सृजित करने और नया टेक्नालॉजी निर्माण ज्ञान केंद्र बनाने का एक अच्छा मौका है इस इलेक्ट्रिक वाहन रैली का उद्देश्य लोगों में विद्युतीकृत परिवहन संरचना और उज्ज्वल, हरित व पर्यावरण अनुकूल भविष्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करना है। सुधीर राजपूत, सीईओ, एएआरजीओ ईवी स्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार, “उपभोक्ता इस तथ्य को भी समझते हैं कि ईवीएस न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि लंबे समय में आर्थिक रूप से अधिक व्यवहार्य हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दर पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी व्यक्तिगत गतिशीलता समाधान है। इस रैली में
“ टाटा नेक्सॉन ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना सहित 30+ इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर्स इस ई-ड्राइव का हिस्सा थे, जो लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन इकोस्फीयर को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरा। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से प्रदूषणकारी जीवाश्म ईंधन से बदलाव आएगा और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी। इंडियन एक्जीबिशन सर्विसेज के निदेशक स्वदेश कुमार के अनुसार , “ये एवियन पर्यावरण को बचाने के मिशन पर हैं और आरगो ईवी स्मार्ट एबीबी के अपने प्रिंसिपल ग्रुप कंपनी एएआर पावर सॉल्यूशन-सिस्टम इंटीग्रेटर्स के साथ देश भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित रके इसका समर्थन कर रहे हैं। एर्गो ईवी स्मार्ट के बारे में
आर पावर सॉल्यूशन द्वारा संचालित आरगो ईवी स्मार्ट भारत में अग्रणी एबीबी चैनल पार्टनर है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी उत्पादों का उपयोग करने वाला सबसे विश्वसनीय चार्जर पॉइंट ऑपरेटर है। हम पूरे भारत के 24 राज्यों में 200 से अधिक इंस्टालेशन के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। हमने पूरे भारत में ऑडी, पोर्श, लंदन इलेक्ट्रिकल व्हीकल कंपनी और आईओसीएल के रिटेल आउटलेट्स पर चार्जर स्थापित किया है। इसके अलावा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स, होटल्स और प्राइवेट इनवेस्टर्स में बहुत सारे इंस्टालेशन किए जाते हैं।
हमने उत्तर-पूर्व के अधिकांश दूरस्थ स्थानों जैसे दीमापुर, नागालैंड, दिबांग घाटी, रोहिंग, तेजू आदि को कवर किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड