Connect with us

नैनीताल

2 वर्ष बाद आज होगा 120 वें नंदा देवी महोत्सव का भव्य आगाज़ , 2 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगें शुभारंम

नैनीताल। राम सेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार (आज) को होगा। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि एवं विधायक सरिता आर्य व विधायक सुमित हृदयेश विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

मां नयना देवी मंदिर में मंडप निर्माण और तोरण द्वार का निर्माण पूरा कर लिया गया है। प्रो. ललित तिवारी ने बताया, महोत्सव के शुभारंभ के बाद एक दल कदली वृक्ष लेने भलयुटी ज्योलीकोट जाएगा। अगले दिन वृक्ष तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर लाया जाएगा। जहाँ से नगर भ्रमण के बाद कदली वृक्ष को मूर्ति निर्माण के नयना देवी मंदिर लाया जायेगा, 3 सितंबर नंदाष्टमी को ब्राह्ममूर्त में मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाएँ को मंडप पर दर्शन के लिए विराजमान किया जायेगा,महोत्सव का लाइव प्रसारण स्थानीय चैनल समेत सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जाएगा। दो साल बाद हो रहे महोत्सव को लेकर राम सेवक सभा और प्रशासन ने बाजारों, राम सेवक सभा भवन, मां नयना देवी मंदिर को बिजली की मलाओ से सजाया है। अध्यक्ष मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी, मुकेश जोशी मंटू, भुवन बिष्ट, गिरीश जोशी, घनश्याम साह, मनोज, चंद्रप्रकाश साह, डीएल साह,रुचिर साह, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल