Connect with us

नैनीताल

नैनीताल के ज्योलिकोट में गणेश महोत्सव का भव्य आगाज़, लोक परम्परा के अनुरूप 5 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ

ज्योलीकोट।नैनीताल कोरोना काल के दो वर्षो बाद यहां रामलीला मैदान में आयोजित पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है महोत्सव का शुभारंभ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों,कलश यात्रा ,मूर्ति स्थापना के साथ प्रारंभ किया गया, मुख्य यजमान नवल जीना पूजा जीना पुष्कर जोशी और हेमलता जोशी ने आचार्य देवेश जोशी के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न कराया गया।सुख शांति की कामना की गई।इससे पहले महिलाओं ने परम्परागत वेशभूषा में देवी मंदिर गांजा से आयोजन परिसर तक बाजे और गणपति महाराज के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली मेला परिसर में दुकानें और झूले लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। हालंकि वर्षा से लोगों की उपस्थिति प्रथम दिन कम रही। आयोजन को सफल बनाने में पुष्कर जोशी विजय वर्मा दीपू बिष्ट दीपक चौहान विवेक शाह मनीष कुमार मनोज कुमार कैलाश पाठक राहुल चौहान सुमित जोशी नवल जीना हरगोविंद रावत कैलाश जोशी गोपाल जोशी सुरेन्द्र कोटलिया, ललित पांडे सहित अन्य युवाओं द्वारा सहयोग दिया जा रहा है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल