Connect with us

उत्तराखंड

“जल,जंगल जमीन हमारी, नहीं चलेगी धौंस तुम्हारी”, हेलंग मामले को लेकर 1 सितम्बर को नैनीताल में “कमिश्नरी कूच”का आह्वान

नैनीताल। सरोवर नगरी में “कमिश्नरी कूच” को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान 15 जुलाई को चमोली के हेलंग गांव में घसियारी महिलाओं से घास छीनने व उनके साथ टी एच डी सी कम्पनी के कर्मचारियों व सी आई एस एफ के जवानों द्वारा की गई अभद्रता व राज्य के जल,जंगल जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर हेलंग एकजुटता मंच द्वारा 1 सितम्बर को प्रस्तावित “कमिश्नरी कूच” कार्यक्रम में प्रदेश भर के दो दर्जन से अधिक संगठनों से जुड़े लोग हिस्सेदारी कर रहे हैं । “जल,जंगल जमीन हमारी, नहीं चलेगी धौंस तुम्हारी” नारे के साथ आंदोलनकारी संगठनों ने नैनीताल कूच का आह्वान किया है ।
मंगलवार को वार्ता में हेलंग एकजुटता मंच के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, प्रो0 उमा भट्ट, प्रो0 शीला रजवार,अधिवक्ता कैलाश जोशी, दिनेश उपाध्याय, चम्पा उपाध्याय,माया चिलवाल,भारती आदि ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में नैनीताल कूच कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर को राज्य भर से आ रहे आंदोलनकारी पूर्वान्ह में मल्लीताल पन्त पार्क में जमा होंगे । जहां से जुलूस की शक्ल में माल रोड से तल्लीताल गांधी चौक में पहुंचेंगे । जहां पर उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान 1 सितम्बर 1994 को खटीमा,मसूरी में शहीद हुते आंदोलनकारियों की स्मृति में श्रद्धांजली सभा होगी । 1 सितम्बर को आंदोलनकारी हर वर्ष गांधी चौक में श्रद्धांजली सभा करते रहे हैं । श्रद्धांजली सभा के बाद जुलूस कमिश्नरी कूच के लिये निकलेगा और कमिश्नरी में धरना प्रदर्शन कर कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से पांच सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ।
हेलंग जागरूकता मंच ने सरकार से महिलाओं से घास छीनने वाले सी आई एस एफ व पुलिस के जवानों को निलंबित करने, उत्पीड़ित महिलाओं के खिलाफ अभियान चलाने वाले चमोली के डी एम को हटाने,वन पंचायत नियमावली व वनाधिकार कानून का उल्लंघन कर दी गई वन पंचायत की गैर कानूनी स्वीकृति को रद्द करने, पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, नदी में मलुवा डाल रही डी एच डी सी कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने,हेलंग प्रकरण की हाईकोर्ट के न्यायधीश से जांच कराने की मांग मुख्य हैं । इसके अलावा विभिन्न संगठन जिनमें गुज्जर,वन ग्राम, खत्तों, बुक्साड़, अस्कोट अभ्यारण्य से जुड़ी समस्याओं, टनकपुर हाइवे के चौड़ीकरण से प्रभावित, कुलसाडी चमोली में स्टोन क्रशर व खनन से त्रस्त लोग भी नैनीताल कूच में हिस्सा ले रहे हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड