Connect with us

नैनीताल

गुमशुदा:नैनीताल की बेटी बलिया यूपी से लापता, जानकारी देने वाले को उचित ईनाम

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की रहने वाली ममता पाण्डेय जो की 26 अगस्त दिन शुक्रवार सुबह 5 बजे अपनी ससुराल बलिया यूपी से अचानक लापाता हो गयी हैं, उनके पति अखिलेश पाण्डेय ने बलिया थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है,साथ ही जानकारी देने वाले को उचित ईनाम देने की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता पाण्डेय नैनीताल निवासी है लगभग 6 माह सोशल मिडिया के जरिये उनकी मुलाक़ात बलिया निवासी अखिलेश पाण्डेय से हुई,फिर दोनों ने शादी कर ली, कुछ दिन पूर्व ममता पाण्डेय अपने पति के साथ अपनी ससुराल बलिया यूपी गयी थी, जहाँ से 26 अगस्त को वो लापता हो गयी, नैनीताल में उनके भाई जगदीश पाण्डेय व बहन भी बेहद चिंतित है उन्होंने लोगो से अपील की है अगर किसी को जानकारी मिलती है कृपया सूचित कर दें  नंबर -917500958409

गुमशुदा 👇
नाम-ममता पाण्डेय

पति का नाम-अखिलेश पाण्डेय

उम्र-34

रंग-गोरा लम्बाई- 5फीट

कपड़ा – कथई कलर का सूट, सरवार नीले रंग का काले रंग की जुती,

पता-नया चौक जापलिनगंज, बलिया जिला-बलिया (उ०प्र०)

मो०- 8756760318

उक्त पते पर पहुंचाने वाले को उचित इनाम दिया जायेग

क्षेत्राधिकारी नगर, बलिया 9454401306

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल