Connect with us

एजुकेशन

गुरुकुल की तर्ज़ पर शिक्षा पद्धति संचालित करने को लेकर, 21 प्रांतो के बच्चो की नैनीताल मे रैली

नैनीताल । भारतीय शिक्षण मण्डल के तत्वाधान में ग्राफिक एरा भीमताल में गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित दस दिवसीय “संयोगी” शिविर में शामिल देश के 21 प्रान्तों के 100 से अधिक बच्चों को मंगलवार को नैनीताल का भ्रमण कराया गया । इस दौरान इन बच्चों ने माल रोड से फ्लैट मैदान तक रैली निकाली और भारत की शिक्षा पद्धति को गुरुकुल की तर्ज पर संचालित करने को लेकर नारे लगाए ।
भारतीय शिक्षण मण्डल के प्रवक्ता डॉ0 दीपक कोईराला ने बताया कि “संयोगी” (संस्कृत,योग व गीता) नाम से यह शिविर 16 से 25 अगस्त तक ग्राफिक एरा भीमताल में संचालित हो रहा है । जिसमें बच्चों को गुरुकुल के नियमों का पालन कराया जा रहा है । शिविर में 21 प्रान्तों के 100 बच्चे व प्रशिक्षक शामिल हैं । इस तरह के शिविर हर प्रान्त व विदेशों में भी संचालित होते हैं और लोगों का रुझान गुरुकुल शिक्षा पद्धति की ओर बढ़ रहा है । उन्होंने बताया कि मंगलवार को शिविर में शामिल बच्चों का नैनीताल में शैक्षिक भ्रमण था । इन बच्चों ने माँ नयना देवी के दर्शन भी किये ।
इस शिविर में भारतीय शिक्षण मण्डल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल जी कानेडकर, राष्ट्रीय महामंत्री उमाशंकर पचौरी,ज्ञानेंद्र सबकोटा,आरती जी वज़े, गजराज डब्बावी, स्वामी एस चन्द्रा व अन्य प्रशिक्षक शामिल थे ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन