Connect with us

उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: दिग्विजय सिंह बिष्ट बने होटल एसोसिएशन नैनीताल के नये अध्यक्ष, 30 साल बाद एसोसिएशन का सत्ता परिवर्तन

नैनीताल। सरोवर नगरी की होटल एवं रैटोरेंट एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से वर्तमान उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट को अपना अध्यक्ष चुन लिया है,आपात बैठक में अध्यक्ष दिनेश साह ने इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद दिग्विजय सिंह बिष्ट का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया और तय किया कि जल्द वार्षिक बैठक बुलाकर अंतिम मोहर लगाई जाएगी ।
नैनीताल की सबसे मजबूत यूनियन में से एक ‘नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन'(एन.एच.आर.ए.) के अध्यक्ष द्वारा आज आपात बैठक बुलाई गई।बैठक में 50 से अधिक होटलों और रैस्टोरेंटों के स्वामी और प्रबधन के लोग मौजूद थे,बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने कहा की विगत 30 साल से सबको साथ लेकर होटल एसोसिएशन को एक स्तम्भ की तरह खड़ा करने का प्रयास किया हैं,वर्तमान के युवाओ में उन्होंने एसोसिएशन को आगे बढ़ाने की काबिलियत को देखते हुए अब होटल एसोसिएशन की बागडोर युवाओ के हाथ सौंपने का निर्णय लिया और उन्होंने भरोसा जताया हैं की दिग्विजय सिंह होटल एसोसिएशन के हित लिए बेहतर कार्य करेंगे व साथ hi उन्होंने अपनी शुभकामनायें दी, उन्होंने बताया की किन्हीं कारणवश पूर्व में ये बैठक नहीं बुलाई जा सकी थी, लिहाज आज अर्जेंट मीटिंग के रूप में बुलाया गया है । उन्होंने आज अपने इस्तीफे का प्रस्ताव रखा और सदस्यों से नए अध्यक्ष का चयन करने को कहा । इस पर कुछ सुझावों के बीच उपाध्यक्ष पद पर दिग्विजय सिंह बिष्ट का विकी चौना ने नाम प्रस्तावित किया, जिसे मीटिंग में मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया । मीटिंग में तय किया गया कि एक फॉर्मल ए.जी.एम.बुलाकर उसमें इस बदलाव पर मोहर लगा दी जाएगी ।
वहीं एसोसिएशन के नये अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा की नैनीताल में जूझते पर्यटन कारोबार को पुनः पटरी पर लाना ही उनका प्रथम लक्ष्य रहेगा।
बताते चलें की पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह वर्ष 1992 से लगातार एसोसिएशन के अध्यक्ष थे । उनके साथ ही कोषाध्यक्ष ब्रिज साह ने भी पद छोड़ दिया है । अब नियमों के अनुसार नए अध्यक्ष जब तक अपनी नयी कार्यकारिणी नहीं बना लेते तब तक महासचिव वेद साह, उप सचिव स्नेह छाबड़ा आदि पदो पर बने रहेंगे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड