Connect with us

उत्तराखंड

बेहद दुःखद: यहाँ 5 वर्षीय बालक को घर से उठा ले गया गुलदार, क्षत-विक्षत शव जंगल में बरामद

पौड़ी। जनपद के चाकीसेण तहसील के अंतर्गत ढाईज्यूली पट्टी के बड़ेथ गांव से कल रात गुलदार 5 वर्षीय बालक को घर से उठा ले गया। ग्रामीणों द्वारा बालक को रात भर खोजा परन्तु उसका पता नहीं चला सुबह के समय बालक का शव क्षत-विक्षत शव ग्रामीणों द्वारा गांव के नजदीक से बरामद कर लिया गया। वन रेंजर पैठाणी अनिल सिंह ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि गुलदार बड़ेथ गांव निवासी आर्यन रावत पुत्र लाल सिंह को घर से उठा ले गया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण के साथ मिलकर आर्यन की खोज की गई। जिसका शव आज सुबह गांव के नजदीक बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिला पंचायत सदस्य बड़ेथ प्रियंका रावत ने इस घटना में दुख जाहिर करते हुए इसे वन विभाग व विद्युत विभाग की घोर लापरवाही करार दिया है। प्रियंका रावत ने बताया कि जहां इन दिनों लगातार गुलदार की दहशत देखने को मिल रही थी। तो वन विभाग द्वारा कोई भी रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाए गए ,तो वही विद्युत ना होने के कारण रात को गांव में अंधेरा पसरा था जिसका लाभ उठाकर गुलदार बच्चे को घर से उठा ले गया। उन्होंने कहा कि वे वन विभाग से मांग करते हैं कि वन विभाग अति शीघ्र नरभक्षी गुलदार को मारने के आदेश जारी करें। उन्होंने जल्द से जल्द ठोस कार्यवाही न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड