Connect with us

उत्तराखंड

धधकती स्कूल बस को फायर यूनिट ने चन्द मिनटों में बुझाया। टला बड़ा अग्निकांड|

रामनगर।नगर में रात्रि डिग्री कॉलेज रामनगर के पास खड़ी स्कूल बस आचानक आग लग गयी ,देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया । प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इसकी सूचना फायर स्टेश को दी ,सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक टाटा जुनून व एक मोटर फायर इंजन मय यूनिट सहित आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर त्वरित पहुँची स्कूल बस धू-धू कर जल रही थी जिससे आसपास खड़ी अन्य बसों पर आग लगने का खतरा बना हुआ। जिसे तत्काल FSSO रामनगर रामधारी यादव के नेतृत्व मै फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते आग बुझाने में जुटे । फायर यूनिट द्वारा अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए आग को इस तरह से बुझाया गया जिससे आसपास खड़ी हुई अन्य स्कूल की बसों मै आग ना लगे, फायर यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिससे कोई जनहानि नही हुई।फायर यूनिट टीम में Fsso रामधारी यादव, Lfm राम कुमार,चालक सुरेंद्र कुमार,दयाधर ध्यानी,Fm- मो अशरफ, मो सलीम, दिनेश कुमार,राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार आदि शामिल थे|

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड