Connect with us

राज्य

कपड़े की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचीं महिलाएं कुर्तियां और जूते ले उड़ी

ज्वालापुर क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचीं महिलाएं कुर्तियां और जूते ले उड़ी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना के सामने आने के बाद इस संबंध में सेल्स गर्ल ने ज्वालापुर कोतवाली में चार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह आवास विकास कालोनी में स्थित एक कपड़े की दुकान में सेल्स गर्ल के तौर पर काम करती है। आरोप है कि छह जुलाई को उनकी दुकान में चार महिलाएं खरीदारी करने के मकसद से पहुंची थी। उनमें से दो महिलाएं उससे बातचीत करने लग गई, इस दौरान महिलाएं कपड़े देखने लगी। आरोप है कि चंद मिनट बाद दो महिलाएं चलती बनी, जबकि कुछ देर बाद अन्य दो महिलाएं भी कुछ कपड़े निकालकर रखने की बात कहकर चली गई। कुछ देर बाद जब उसने सामान पर नजर डाली तो सामने आया कि कपड़े एवं जूते गायब है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि करीब 85 हजार का सामान चोरी होने की जानकारी दी गई है। बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जल्द ही आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य