Connect with us

नैनीताल

नैनीताल से 18 कारों की बैटरी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

शुक्रवार की रात चोरों ने नैनीताल के शेरवुड क्षेत्र में खड़ी 12 गाड़ियों से और ज्योलीकोट क्षेत्र से छह कारों की बैट्रियां चोरी कर लीं। इससे वाहन स्वामियों में खलबली मची है। ज्योलीकोट क्षेत्र में बैट्री चोरी की घटना उस स्थान पर हुई जहां से पुलिस चौकी की दूरी महज सौ मीटर के करीब है। शेरवुड क्षेत्र में रोजाना की तरह स्थानीय निवासियों ने अपनी गाड़ियां खड़ी की थीं। सुबह जब ये लोग गाड़ी के पास गए तो देखा तो गाड़ियों से बैट्री चोरी हो चुकी हैं। आनन फानन वाहन स्वामियों ने बैट्री चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी। वही ज्योलीकोट में भी बैट्री चोर सक्रिय रहे। यहां चोरों ने कारों से बैट्रियां चोरी कर लीं। वाहन स्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले का खुलासा कराने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल