Connect with us

Uncategorized

बस से उतरते समय पैर फिसलने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत

लालढांग वन चौकी चौराहे पर जीएमओ की बस से उतरते समय 14 वर्षीय निवासी भौंता थाना कोटद्वार पैर फिसलने से नीचे जा गिरी। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कोटद्वार से हरिद्वार आ रही जीएमओ की बस में सवार अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ लालढांग के रसूलपुर जा रही थी। जैसे ही बस लालढांग वन चौकी चौराहे पर रुकी तो सभी लोग उतरने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों मुताबकि बस के रुकने से पहले ही लड़की दरवाजे से नीचे जा गिरी जिसके चलते गम्भीर चोटें आयी। मौके पर पहुंचे लालढांग चौकी इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने घायल को तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है। वहीं बस का चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि शव को पोर्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। बस चालक की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized