Connect with us

नैनीताल

एलईडी लाइट से जगमगाने लगा नैनीताल

कई वर्षों से शो पीस बनी पर्यटक नगरी के सर्वजनिक स्थानों पर लगाई गई हाईमास्क मरकरी लाइट अब एलईडी से जगमगाने लगी है। जिससे पर्यटकों को सुविधा हो रही है साथ ही स्थानीय लोग भी इससे खुश हैं। पालिका प्रशासन की पहल से हाईमास्क लाइट्स में लगी मरकरी लाइट के स्थान पर एलईडी लगाई जा रही है। इसके चलते नगर के व्यस्थ रहने वाले मल्लीताल पंत पार्क, डीएसए पार्किंग, तल्लीताल लेक ब्रिंज चुंगी, तल्लीताल डांठ सरीखे स्थानों पर मरकरी को एलईडी में बदला जा चुका है। पालिका ईओ अशोक वर्मा का कहना है कि मरकरी लाइट में प्रति मास्क 6400 वाट्स का खर्चा आता था। लेकिन, अब एलईडी से यह खर्चा 575 वाट हो गया है। इससे बिजली के बिल में भी करीब 85 से 89 फीसदी की कमी अनुमानित है। अन्य स्थानों पर भी मरकरी को एलईटी में बदला जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल