Connect with us

नैनीताल

उपलब्धि: भीमताल के खिलाड़ियों ने 12 पदक झटके

खेल विभाग की ओर से आयोजित ज़िला स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में भीमताल के खिलाड़ियों ने 12 पदक झटके हैं। कोच सिहान हिमांशु कुलेठा एवं संसाई अनीता बोरा के नेतृत्व में भीमताल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।इसमें आरोह कुलेठा, हर्षिता पांडे, काव्या सनवाल एवं दीपक कुमार ने स्वर्ण, आराध्या रौतेला, लक्षिता पांडे, चैतन्य कुल्याल, अविसी कुल्याल एवं हर्षिता पांडे ने रजत, रिया पालीवाल, सूरज कुमार व रिया बृजवासी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर महासचिव जुजुत्सु एसोसिएशन इंडिया रेनसी विनय जोशी एवं भीमताल चेयरमैन देवेंद्र चनौतिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, भाजपा नेता धन सिंह राणा, मनोज भट्ट आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल