Connect with us

नैनीताल

चेतावनी:मांगे पूरी न होने पर 1 जुलाई से पूर्ण कार्य बहिष्कार -सोनू सहदेव, महासचिव, दे. स. क. संघ

नैनीताल। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे पूरी करने के लिए कहा है। ज्ञापन में उन्होंने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए पालिका द्वारा उन्हें सफाई उपकरण उपलब्ध न कराने समेत अन्य सुविधाओं से वंचित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि पालिका द्वारा जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह 1 जुलाई से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।

देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से पालिका द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा कार्य किया जा रहा है। इनमें तीन वर्षों से सफाई कर्मचारियों को बरसाती वितरित नहीं की गई है। जिस कारण बरसात के दिनों में सफाई कर्मचारियों को कार्य करने में काफी दिक्कत होती है।
कहा कि शासनादेश जारी होने पर भी 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है।

वहीं महासचिव सोनू सहदेव ने बताया कि नगर पालिका नैनीताल की आय बढ़ाने के लिये अब तक दुकानों व आवासों से बढ़े हुए किराए नहीं लिए जा रहे हैं। इस वर्ष भवन व सफाई कर पांच करोड़ बीस लाख रुपये वसूल किये जाने थे, लेकिन कोई भी वसूली की कार्यवाही नहीं की गयी है। जिससे पालिका की आर्थिक स्थिति और दयनीय होती चली आ रही है। जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये हैं, उनका ग्रेच्युटी का भुगतान भी लंबित है।
पालिका से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने समेत अन्य मांगों को जल्द पूरा करने को कहा। इस दौरान उपाध्यक्ष कमल कुमार, उप सचिव रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल