Connect with us

राज्य

आढ़ती उसकी पत्नी और बेटे ने सरकारी भूमि का सौदा कर 12.61 करोड़ हड़पे

व्यापारी ने एक आढ़ती, उसकी पत्नी व बेटे पर सरकारी जमीन का सौदा कर 12.61 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। मामला काशीपुर का है। जहां मोहल्ला काजीबाग निवासी शक्ति अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2020 में महेशपुरा स्थित एक जमीन का सौदा देवस्थली निवासी रघुनाथ अरोरा, उसकी पत्नी व पुत्र के साथ किया था। जमीन लगभग 47,765 वर्ग फीट के आसपास है। अलग-अलग समय किस्तों में उसने इन लोगों को 12.61 करोड़ रुपये अदा कर दिए। करीब एक साल बीतने के बाद भी इन लोगों ने पैसा लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की। इसके बाद उसने तहसील जाकर जमीन के कागजात निकाले तो उसमें वह जमीन राजस्व विभाग की निकली। सरकारी बंजर खाते में दर्ज है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति पत्नी व उनके पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी ने बताया तहरीर में जो अन्य आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य