नैनीताल
नैनीताल में एक व्यक्ति से मारपीट कर मोबाईल छीना,दो नामजद
नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है जिस पर पीड़ित ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए उक्त युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार नगर के आयारपाटा एनसीसी आफिस निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह गुरुवार को शाम के समय क्षेत्र में मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था की तभी पीछे से आकर कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी साथ ही पीड़ित का मोबाइल भी छीन कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित मल्लीताल कोतवाली में दो नामजद युवक व उनके साथी युवकों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि व्यक्ति की तहरीर के आधार पर दो नामजद युवक व अन्य युवक फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।