Connect with us

Uncategorized

फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी नेपाल के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जोशी

फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, नेपाल द्वारा गुरूवार, दिनाँक १७ जून २०२२ को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में नेपाल के प्रधानमन्त्री एवं कुलाधिपति श्री शेरबहादुर देउवा द्वारा दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की गई। शिक्षा, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री एवं प्रतिकुलाधिपति श्री देवेंद्र पौडेल द्वारा सह-अध्यक्षता की गई।

इस समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि जीवन में खुशहाली और तरक्की का मानदंड दूसरों की खुशी और प्रगति में योगदान है। दीक्षांत जीवन की शिक्षा और समाज की सेवा के दायित्व को ग्रहण करने का शुभारंभ है। उन्होंने दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैश्विक परिदृश्य बड़ी तेजी से बदल रहा है। पिछले सात वर्षों में वैश्वीकरण और औद्योगीकरण का बड़ी तेजी से विकास हुआ है। इस दौर में विद्यार्थियों को परंपरागत पद्धतियों के साथ साथ रोजगार और कौशल के लिए नए क्षेत्रों की तलाश करनी होगी।

मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो० जोशी ने इस अवसर पर भारत एवं नेपाल के बहुस्तरीय और बहुआयामी संबंधों को भी प्रभावशाली एवं ख़ूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध एवं माँ सीता की जन्मस्थली नेपाल से भारत का रिश्ता रोटी और बेटी का है। भारत और नेपाल केवल पड़ोसी देश नहीं हैं बल्कि हमारा सदियों पुराना अथार्त त्रेता युग से नाता है जो हमें सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से जोड़ता है। सदियों से दोनों देशों ने भाईचारे के इस रिश्ते को खूबसूरती से निभाया है। उन्होंने कहा कि बाबा पशुपतिनाथ मंदिर, लुम्बनी एवं जानकी मंदिर के दर्शन करना प्रत्येक भारतवासी अपना सौभाग्य मानता है।

दीक्षांत समारोह के समापन पर नेपाल के प्रधानमन्त्री एवं कुलाधिपति श्री शेरबहादुर देउवा द्वारा कुलपति प्रो. एनके जोशी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० एम्मा राज जोशी ने उपस्थित अतिथियों, शोधार्थियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया। इस समारोह में मुख्य रूप से यूजीसी नेपाल के चेयरमैन एवं त्रिभुवन यूनिवर्सिटी नेपाल के कुलपति उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized