Connect with us

Uncategorized

अधिवक्ता को बस से कुचलने की कोशिश, मारपीट कर रुपए व मोबाईल भी छीना

हल्द्वानी।शहर के काठगोदाम डिपो में कार्यरत बस चालक पर अधिवक्ता को बस से कुचलने, मारपीट व लूट का आरोप लगाया हैं पुलिस ने मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार टीपी नगर के हार्ईडिल चौराहे पर एक अधिवक्ता को रोंदने का प्रयास किया गया । बाद में चालक ने अधिवक्ता से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन व जेब में रखे 10 हजार रूपये छीन लिए।
10 जून को दोपहर हुई इस घटना की रिपोर्ट अधिवक्ता ने कल पुलिस को अपनी तहरीर दी अधिवक्ता विनोद कुमार श्रीमाली ने बताया है कि वेराजकीय मेडिकल कालेज कैंपस में टईप2 ब्लॉक के एफएम रूम 3 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 10 जून को काठगोदाम डिपो की एक बस नंबर UK07PA2843 के चालक ने टीपी नगर स्थित हाईडिल चौराहे के पास सतवाल पेट्रोल पंप के नजदीक पहले तो उन्हें कुचलने का भरसक प्रयत्न किया।

बाद में नशे में धुत्त चालक ने बस रोक कर उनसे गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच चालक ने उनकी जेब में रखा मोबाइल फोन और दस हजार रूपये की नकदी भी निकाल ली।अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized