Connect with us

Uncategorized

नैनीताल के उत्कर्ष नैनवाल बने भारतीय सेना में अफसर, बढ़ाया सरोवर नगरी का मान

नैनीताल। नगर के जमीरा गांव निवासी उत्कर्ष नैनवाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन सरोवर नगरी कक नाम  रोशन  किया हैं । देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान भारतीय सेना के हिस्सा बन गए।
बता दें की एलआईसी नैनीताल में प्रशासनिक अधिकारी दयाकृष्ण नैनवाल व प्राथमिक विद्यालय जमीरा में सहायक अध्यापिका दीपा नैनवाल के बेटे उत्कर्ष नैनवाल में कक्षा आठ तक की शिक्षा सेंट जोसफ कॉलेज नैनीताल व  कक्षा नौ से 12 तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्राप्त की हैं,इसके बाद एनडीए में चयनित हो गए। 2017 में फुटबॉल में सुब्रतो कप में उत्कर्ष ने सैनिक स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही स्कूल कैप्टन भी रहे। 2021 में एनडीए में फिजिकल ट्रेनिंग में रजत पदक हासिल किया। साथ ही मोस्ट मोटिवेशनल अवार्ड प्राप्त किया। उत्कर्ष ने सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ ही माता पिता, दादा दादी, नाना नानी को दिया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी के अनुसार उत्कर्ष बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे और सेना में जाने का उनका शौक रहा है इस अवसर पर हरीश  तिवारी ने उत्कर्ष के साथ  परिवार जनो को शुभकामनायें दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized