Connect with us

नैनीताल

14 और 15 जून को कैंची मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट, कही निकलने से पूर्व देख लें यह खबर

14 और 15 जून को कैंची मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ऐसे में अगर आप भी इस बार बाबा नीमकरौरी के धाम में शामिल होने का मन बना चुके हैं तो पुलिस का यह प्लान जरुर देख लें ताकि कोई परेशानी न हो।

रूट डायवर्जन- 1- हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन , यात्री वाहन , प्राइवेट वाहन 14 जून की शाम 05 बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से, पदमपुरी – पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब को डायवर्ट किये जायेंगे ।

2- नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन/यात्री वाहन/ प्राइवेट वाहन 14 जून की शाम 05 बजे से भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब को डायवर्ट किये जायेंगे ।

3- इसी प्रकार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन , यात्री वाहन , प्राईवेट वाहन 14 जून की शाम 05 बजे से क्वारब पुल से मोना –ल्वेशाल-शीतला-पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर डायवर्ट किया जायेंगे ।

4- रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन 14 जून की शाम 05 बजे से खैरना पुल से क्वारब होते हुए मोना- ल्वेशाल-पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल को डायवर्ट किया जायेंगे ।

15 जून को कैंची मेले में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु यातायात व्यवस्था
1- भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन वन विभाग बैरियर से आगे नहीं जायेंगे। इस बैरियर पर (टैक्सी व बस ) शटल सेवा भी रोककर वापस भेजी जायेगी ।

2- हल्द्वानी , नैनीताल की ओर से निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को पहले चरण में सिद्धि रेस्टोरेंट तक भेजा जायेगा जहां से हरतपा रोड व भवाली की ओर एकतरफा पार्किंग की जायेगी। द्वितीय चरण में इस स्थान में दबाव बढ़ने पर समस्त निजी वाहनो को भवाली में पार्क कर शटल सेवा से भेजा जायेगा ।

3- भवाली की तरफ से कैंची धाम जाने वाले शटल सेवा वन विभाग खंडहर पर सवारी उतारकर वापस भवाली को आयेंगे। इसी प्रकार खैरना से कैंची की ओर आने वाले दर्शनार्थी शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक आयेंगे तथा यात्रीयो को उतारकर वापस चले जायेंगे ।

4- खैरना से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थी / यात्री वाहन, खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे तथा शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक आयेंगे और शटल सेवा से ही वापस जायेंगे।

5- सेना के वाहनों के आवागमन को उक्त तिथि में परिवहन स्थगित किये जाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल