Connect with us

राज्य

3 लाख 51 हजार रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सल्ट पुलिस ने थाने गेट के पास 23.400 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदरपुर नई दिल्ली निवासी आरोपियों को एनडीपीएच एक्ट में विरुद्ध किया है। रविवार को सल्ट पुलिस ने थाना गेट के पास एक संदिग्ध वाहन को चेक किया। कार में सवार निवासी ग्राम-भंगलवाड़ी सल्ट, अल्मोड़ा हाल निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी बदरपुर नई दिल्ली और निवासी ग्राम मटखानी सल्ट, अल्मोड़ा के कब्जे से कुल 23.400 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई गांजे की कीमत 3 लाख 51 हजार रुपये आंकी जा रही है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा उन्होंने जंगल और खेतों से खुद एकत्र कर किया। बाद में एकत्रित गांजे को बेचने के लिए दिल्ली ले जाने का प्रयास कर रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य