Connect with us

Uncategorized

ज्योलिकोट में भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण लीला प्रस्तुतिकरण में झूम उठे भक्त

ज्योलीकोट। क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम भलयूटी में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आचार्य हरीश शास्त्री हरि ओम के सानिध्य में आयोजित देवी भागवत के चतुर्थ दिन में श्री कृष्ण लीला के अद्भुत प्रस्तुतीकरण से भक्त झूम उठे।इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं से भक्ति पूर्ण माहौल में आचार्य हरिओम ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि हमें शक्ति का महत्व भी बताता है। बिना शक्ति के ना यह जीवन चल सकता है और ना यह सृष्टि ।उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा संस्कृति में शक्ति का पूजन अनादि काल से हो रहा है और नव दुर्गा के रूप में स्थापित शक्ति रूपों से जन्म जन्मांतर तक सभी सुख प्राप्त होते हैं।वही इस शक्ति का गलत उपयोग सृष्टि के विनाश का कारण भी बनता है। उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान बहुत जरूरी है। भक्ति पूर्ण माहौल में चल रहे हैं उक्त आयोजन में आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद से आयोजनकर्ता गदगद हैं उल्लेखनीय है कि उत्तर आयोजन का समापन 12 जून को शोभा यात्रा हवन व्यास पूजन कन्या पूजन भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा आयोजकों ने सभी से इस पुण्य कार्य का भागीदार बनने का आह्वान किया है। संजय सती,आचार्य रमेश जोशी, कमल जोशी , नवीन तिवारी , गोविंद जोशी,कैलाश जोशी द्वारा प्रसंगों के मंचन और संगीतमय प्रस्तुति में सहयोग किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized