Connect with us

नैनीताल

नैनीताल ज्योलिकोट में वाहनो की ज़बरदस्त टक्कर में 10 लोग चोटिल, सभी को हल्द्वानी भेजा

नैनीताल।ज्योलीकोट से दो किमी पहले पूर्वाहन 11 बजे दो कारों के आपस में टकराने से 10 लोग घायल हो गए घायलों में महिलाएं बच्चे और पुरुष सम्मिलित थे,जिन्हें 108 और निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार का HR13 S 8476 वाहन स्वामी प्रताप मटली पुत्र प्रधोत कुमार निवासी त्यागी विहार नई दिल्ली नैनीताल से वापस अपने गंतव्य को 5 परिजनों के साथ वापस लौट रहे थे, वही हल्द्वानी बिठौरिया नंबर 1 निवासी ललित जोशी,परिवार के तीन अन्य सदस्यों सहित नैनीताल की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान नलेना पेट्रोल पंप से 1 किमी पहले उक्त दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो गयी और दोनों वाहनों के सभी 10 लोग चोटिल और घायल हो गए जिन्हें चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार और पुलिसकर्मियों ने लोगों की सहायता से 108 और निजी वाहनो से सभी को इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल