Connect with us

नैनीताल

लंबे समय से एक स्थान पर खड़े वाहन और उसके मालिक के सत्यापन को लेकर पुलिस द्वारा चलाया जाएगा सत्यापन अभियान

डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. निलेश आनंद भरणे ने बताया कि स्थानीय लोग लंबे समय तक शहर की पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे नैनीताल आने वाले पर्यटकों को सीजन के दौरान वाहन खड़ा करने में परेशानी होती है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग सुनसान क्षेत्र में अपने वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे उनकी पहचान न हो सके। इसको लेकर अब पुलिस गंभीर है और लंबे समय से एक स्थान पर खड़े वाहन और उसके मालिक के सत्यापन को लेकर पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए जिन स्थानीय लोगों के वाहन अनावश्यक रूप से एक सप्ताह से खड़े होंगे, उनके वाहनों को पर्यटन सीजन के दौरान सूखाताल क्षेत्र में पार्क किया जाएगा, ताकि शहर के भीतर बनी पार्किंग में पर्यटकों के वाहनों को पार्क किया जा सके। इस दौरान डीआईजी ने बताया कि शहर में पर्यटकों की भारी आमद के चलते नारायण नगर क्षेत्र में बनी कार पार्किंग को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल