Connect with us

राज्य

जेल में बंद पति की तबीयत बिगड़ने और इलाज के नाम पर महिला से ठगी

जेल में बंद पति की तबीयत बिगड़ने और इलाज के नाम पर महिला से रकम ठगने का मामला सामने आया है।
डोईवाला के राजीवनगर निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति एनडीपीएस ऐक्ट के मामले में तीन माह से जेल में बंद है। बताया कि बीते रोज एक अनजान व्यक्ति का कॉल उसके पास आया। कॉलर ने बताया कि जेल में बंद उसके पति का पैर फिसल गया है। इस वजह से सिर पर चोट आई है। साथ ही पैर भी फ्रेक्चर हो गया। पति के इलाज के लिए छह हजार रुपये की आवश्यकता है।
घबराकर उमा ने अनजान व्यक्ति को 3260 रुपये पेटीएम कर दिए। इसके बाद पता चला कि उसके साथ गलत व्यक्ति ने फोन कर ठगी की है। वहीं, डोईवाला कोतवाली के एसएसआई विक्रम राज पंवार ने बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत मिली है। मामला जांच के लिए साइबर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। साइबर क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य