Connect with us

राज्य

फूड लाइसेंस के बिना चल रहे दो रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी

चारधाम यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने श्यामपुर क्षेत्र में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान फूड लाइसेंस के बिना चल रहे दो रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया गया। सात दिन में लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभागीय टीम ने मिलावट की आशंका में गर्म मसाले और देसी घी का नमूना भी लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूषित और मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। मिष्ठान भंडार, किराना स्टोर, बेकरी और रेस्टोरेंट में औचक छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को परखा। एक-दो स्थानों पर साफ-सफाई नहीं मिलने पर संचालकों को फटकार भी लगायी। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। बताया कि क्षेत्र में हाईवे किनारे संचालित मून लाइट रेस्टोरेंट, ग्रीन चिली रेस्टोरेंट बिना फूड लाइसेंस के चल रहे थे, उन्हें एक सप्ताह के भीतर फूड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का नोटिस जारी किया है। ऐसा नहीं करने पर एडीएम कोर्ट में केस दर्ज कराया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य