Connect with us

नैनीताल

गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस पर सरोवर नगरी में नगर कीर्तन की भव्य शोभायात्रा।

नैनीताल। सरोवर नगरी में सिख धर्म के 5वें गुरु अर्जुन देव के 416वें शहादत दिवस पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रबंधन कमेटी की ओर से नगर कीर्तन शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भव्य झांकीयां भी शामिल हुई।

शनिवार को माल रोड से होते हुए कीर्तन जत्थे ने भजन कीर्तन पेश कर संगत को निहाल किया। रणजीत अखाड़ा रूद्रपुर के द्वारा हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया गया,नगर कीर्तन में अपर माल रोड 12बजे से शाम 5 बजे तक वाहनो के लिय पूरी तरह प्रतिबंधित रही । पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात डायवर्जन की व्यवस्था कर यातायात सुचारु किया गया परन्तु नगर कीर्तन के दौरान नगर के प्रवेश द्वार पर पर्यटक वाहनों रोकने कारण लोगो को घंटो का इंतजार भी करना पड़ा।
शहादत दिवस पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। कोरोना काल में दो वर्षों तक शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो पाया था जिस कारण इस वर्ष नगर कीर्तन को भव्य रूप दिया गया । इस दौरान गुरुद्वारे में भजन कीर्तन के साथ ही गुरु ग्रंथ साहब के पाठ पढ़े गए। जिसके बाद नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

नगर कीर्तन में कीर्तनी जत्थे, कतका पार्टी और झांकियों में मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने नगर कीर्तन बढ़चडकर भागीदारी की।
इस मौके पर गुरु सिंह सभा के सचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि सिख समुदाय में गुरुओ की शहादत को भी उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है।

कोरोना काल के दौरान में दो वर्षों तक नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो सका जिस कारण इस वर्ष नगर कीर्तन को भव्य स्वरूप देने का प्रयस किया गया इस मौके पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा अध्यक्ष जोगेन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसमीत सिंह, जगजीत सिंह, संदीप सिंह, अमरदीप सिंह, गगनदीप सिंह समेत अनेको सिख समुदाय के अनुयायी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल