Connect with us

नैनीताल

नैनीताल आने वाले व स्थानीय लोग ध्यान दें, कल यानि 4 जून को माल रोड में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

नैनीताल। सरोवर नगरी 4 मई शनिवार को श्री गुरु सिंह सभा नैनीताल द्वारा गुरु अर्जुन देव सिंह की शहीदी दिवस के अवसर पर सिख समुदाय के लोगों द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं,नगर कीर्तन में नैनीताल के अतिरिक्त आस-पास के शहरों से भी काफी संख्या मे सिख समुदाय के लोगों द्वारा भी नगर कीर्तन में प्रतिभाग किया किया जायेगा।जो की गुरुद्वारा मल्लीताल से अपर माल रोड होकर तल्लीताल व पुनः वापस अपर माल रोड होते हुए घोडा स्टैण्ड से मस्जिद तिराह होते हुए वापस गुरुद्वारे तक पहुंचेगा।नगर कीर्तन का समय 12 बजे से सांय 5 बजे तक प्रस्तावित हैं । जिस दौरान अपर माल रोड में वाहनों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा तथा मल्लीताल से तल्लीताल को जाने वाले समस्त वाहनो को राजभवन रोड होते हुए तल्लीताल डाट चौराहा पर निकाला जायेगा।
श्री गुरु सिंह सभा नैनीताल द्वारा आयोजित नगर कीर्तन के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार होगी। पुलिस प्रशासन व श्री गुरु सिंह सभा द्वारा नगर की जनता व पर्यटको से अनुरोध किया गया हैं की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
*दिनांक 4 जून शनिवार को नगर कीर्तन के दौरान समय अपराहन 12 बजे से सांय 5 बजे तक नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था*👇
1- मल्लीताल से तल्लीताल को जाने वाले वाहनो को घोडा स्टैण्ड मल्लीताल से गाडी पडाव, कोतवाली मल्लीताल, मस्जिद तिराह, राजभवन रोड से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डाट चौराहा।
2- कालाढूंगी की से ओर तल्लीताल आने वाले ट्रैफिक को कालाढूंगी रूसी बाईपास से, हल्द्वानी रुसी बाईपास होते हुए हनुमानगढी से तल्लीताल डाट लाया जायगा।
3- बारापत्थर की ओर से तल्लीताल को जाने वाला ट्रैफिक बारापत्थर से होली एंजल स्कूल, अयारजंगल कैम्प, शेरवुड कालेज से आल सेन्ट कालेज राजभवन तिराह से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डाट चौराहा लाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल