Connect with us

नैनीताल

रिकॉर्ड रूम में घुसकर आर-6 रजिस्टर तहसील परिसर से चोरी

नैनीताल के तहसील परिसर में चोरी की वारदात हुई है। यहां चोरों ने रिकॉर्ड रूम में घुसकर आर-6 रजिस्टर चुरा लिया। इस रजिस्टर में जमीनों के दाखिल खारिज एवं राजस्व अभिलेखों में होने वाले बदलाव की जानकारी दर्ज की जाती है। तहसील के चौकीदार ने थाने में तहरीर दी है। इस दौरान कहा है कि बुधवार रात उसे तहसील परिसर के भीतर कुछ आवाजें सुनाई दीं। जब उसने रिकॉर्ड रूम के पास जाकर खिड़की से भीतर देखा तो उसे कमरे के अंदर कोई घूमता दिखा। इसके बाद उसने तहसील के अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। कर्मचारियों के पहुंचने पर दरवाजा खोलकर देखा तो रिकॉर्ड रूम की अलमारी खुली हुई थी। साथ ही कार्यालय के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से तहसील का आर-6 रजिस्टर गायब है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल