Connect with us

नैनीताल

भविष्य की जरूरतों के अनुसार निवेश प्लान तैयार करना चाहिए: डॉ. विजय कुमार

नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यालय जिला समन्वयक नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया है। शुभारंभ विधायक सरिता आर्य ने किया। इसमें विषय विशेषज्ञ ने बताया कि एक व्यक्ति को अपने भविष्य की जरूरतों के अनुसार निवेश प्लान तैयार करना चाहिए।नेहरू युवा केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बचत और निवेश की मुख्य अवधारणा, म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना है। पहले दिन वित्तीय विषय विशेषज्ञ के रूप में वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर के प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार ने बचत और निवेश की अवधारणा को समझाया। बचत और निवेश में क्या उपयोगी है। एक सामान्य व्यक्ति को किस तरह से अपने निवेश को नियोजित करना चाहिए तथा म्यूच्यूअल फंड क्या होता है। इसमें निवेश कैसे किया जाता है, इसमें जोखिम क्या है। रिटर्न क्या है तथा इसकी तरलता क्या है, पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नैनीताल जिले के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विद्यालयों से 106 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें हल्द्वानी के अतिरिक्त कोटाबाग ब्लॉक, रामनगर ब्लॉक, बेतालघाट, लालकुआं, रामगढ़, धारी, ओखलकांडा, भीमताल तथा अन्य पर्वतीय क्षेत्रों से विद्यार्थी पहुंचे हैं। वहीं विधायक सरिता आर्य ने नेहरू युवा केंद्र के लिए एक प्रोजेक्टर विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही नेहरू युवा केंद्र के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने को डीएम को निर्देशित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल