Connect with us

राज्य

समुदाय विशेष के युवक पर तीन बच्चाें की मां को भगा ले जाने पर आरोप

बाजपुर में समुदाय विशेष के युवक पर तीन बच्चाें की मां को भगा ले जाने पर आरोप लगा है, लोगों ने तहरीर देकर कहा कि 28 मई को करीब 11 बजे उसकी पत्नी घर में थी। इस बीच गांव के ही दूसरे समुदाय का व्यक्ति उसकी पत्नी को अपने घर पर ले गया और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साजिशन धर्म परिवर्तन करने की मंसा से उसे बुर्का पहना दिया है।उसका अपहरण कर हल्द्वानी ले गया। इसकी फुटेज नया गांव व हल्द्वानी में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इस घटना की जानकारी मिलने पर विहिप हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। कहीं न कहीं यह घटनाक्रम लव जिहाद की ओर इशारा करता है। यशपाल राजहंस ने मामले में जल्द कार्रवाई कर महिला को बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इधर, पुलिस इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लोगों से भी संयम बरतने की बात कहते हुए कहा कि पूरी तत्परता व निष्पक्षता के साथ पुलिस अपना काम कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य