Connect with us

उत्तराखंड

बीड़ी पांडे अस्पताल में तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराने में डॉ. के एस धामी का अहम योगदान , आज सेवानिवृत, सभी की ऑंखें हुई नम।

नैनीताल। जिला अस्पताल बीडी पांडे के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएस धामी का सेवाकाल समाप्त होने पर अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को उन्हें विदाई दी। इस दौरान पीएमएस धामी व समारोह में शामिल सभी लोग भावुक हो गए। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने पगड़ी पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया साथ ही उपहार दिए गए।

विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने पीएमएस धामी द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में किए गए विकासात्मक कार्य के बारे में विस्तार से बताया। बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अस्पताल में सिटी स्कैन, आईओटी, हाईटेक एम्बुलेंस अस्पताल को उपलब्ध कराई। वहीं कोविड जैसे मुश्किल समय में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी स्थापित किए गए। बताया की डॉ. धामी के प्रयासों से बीडी पांडे अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होता आया है। वही बताया कि डॉ. धामी के प्रयासों से ही बीडी पांडे अस्पताल को प्रदेश में कायाकल्प योजना के तहत प्रथम स्थान मिला है।

बता दें कि पीएमएस डॉ. केएस धामी 2014 में चिकित्सक के रूप में बीडी अस्पताल में आए और मरीजों की सेवा की। जिसके बाद पीएमएस का पदभार ग्रहण किया और दो वर्ष से अधिक समय तक उन्होंने पीएमएस का कार्यभार संभाला।

इस दौरान सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने कहा कि डॉ.धामी की दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रो में पोस्टिंग हुई है औऱ हर जगह उन्होंने सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए आज भी लोग उन्हें याद करते है। कहा कि डॉ. धामी ऑल राउंडर है उनके प्रयासों से ही बीड़ी पांडे अस्पताल आगे बड़ा है।

पीएमएस डॉ. धामी ने भावुक होते हुए कहा कि जितना दुख अपने परिवार से बिछड़ने का होता है उतना ही दुख आज मुझे बीडी पांडे अस्पताल को छोड़कर जाने में हो रहा है। कहा कि एक डॉ. कभी रिटायर्ड नही होता और वह हमेशा निजी तौर पर अपनी सेवाएं जारी रखेंगे और लोगों की इसी निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे।

इस दौरान डॉ. धामी की पत्नी सीमा धामी, स्वास्थ्य निदेशक तारा आर्य, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. दपिका लोहनी, डॉ. प्रखर गंगोला, डॉ. अर्जुन रावल, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ.पुनेरा, डॉ. आरुषि गुप्ता, मैटर्न शशिकला पांडे समेत अन्य डॉ. व कर्मचारी मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड