Connect with us

नैनीताल

चीता शिवराज राणा की सूझबूझ से चंद मिनटों वापस मिला पर्यटक दम्पति का खोया बैग।

नैनीताल।सरोवर नगरी दौसा राजस्थान से घूमने आए पर्यटक दंपत्ति का लेडीज बैग समय गायब हो गया जब वह तल्लीताल डांट पर स्थित सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी ले रहे थे, सेल्फी लेते समय उन्होंने अपना पर्स पास में लगी बेंच पर रख दिया व सेल्फी लेने में मशरूफ हो गए सेल्फी लेने के पश्चात जब उन्होंने देखा की उनका बैग गायब हें तो उनके हाथ पांव फूल गए, रोते चिल्लाते दौड़े-दौड़े तल्ली ताल डांठ स्थिति पुलिस चौकी पर पहुंच गए,जहां पर तैनात वरिष्ठ चीता मोबाइल शिवराज राणा को घटना की जानकारी दी,पर्यटक दंपत्ति ने बताया कि उनके बैग में पैसा नगदी,समस्त एटीएम मोबाइल व आवश्यक दस्तावेज आदि हैं अगर बैग वापस नहीं मिलता है तो उनके पास चाय पीने तक के पैसे नहीं होंगे। इस पर शिवराज राणा ने मौके पर जाकर लोगों से बैग की जानकारी ली परंतु बैग नहीं मिल पाया, शिवराज राणा ने सूझबूझ से काम लेते हुए त्वरित लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर दिया कि किसी भी व्यक्ति को उक्त बैग अगर मिल गया हो या गलती से उठा लिया हो तो वह तुरंत उसे उसी स्थान पर रख दें,अन्यथा पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई हेतु तैयार रहें,राणा की सूजबूझ काम कर गई वह कुछ ही क्षणों के बाद किसी के द्वारा उठाया गया था बैग गुप्त तरीके से उसी बेंच पर रख दिया गया। कुछ देर बाद शिवराज राणा व पर्यटक ने जाकर जब बेंच पर देखा तो बैग बरामद कर लिया गया,इस पर पर्यटक दंपत्ति की सांस में सांस आई और उन्होंनेनैनीताल पुलिस व चीता मोबाइल शिवराज राणा की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल