Connect with us

राज्य

बिंदुखत्ता क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक से इलाज कराने के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते 2 साल के मासूम बच्चे की मौत

बिंदुखत्ता क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक से इलाज कराने के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते उपचार के दौरान बिंदुखत्ता निवासी 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर प्रथम निवासी ने गत 24 मई की दोपहर को तबीयत खराब होने पर अपने 2 वर्षीय पुत्र को काररोड स्थित एक निजी क्लीनिक में उपचार कराया। क्लीनिक संचालक ने उन्हें जो दवाई दी जैसे ही उन्होंने बच्चे को वह दवा खिलाई तो उसके बाद बच्चे की तबीयत तेजी से बिगड़ती चली गई। जिसे उन्होंने तुरंत ही हल्द्वानी एसटीएच चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां शनिवार की शाम उपचार के दौरान बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इसके अलावा बिंदुखत्ता के ही ढलान चक्की निवासी के 8 माह के पुत्र का स्वास्थ्य खराब था, उसे परिजन 24 मई को ही काररोड स्थित एक क्लीनिक में ले गए उक्त बच्चे के परिजनों ने भी जैसे ही क्लीनिक से दवाई खरीदी और उसे खिलाई तो बच्चे की हालत बिगड़ गई, उक्त बालक को एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्चे के पिता ने बताया कि 3 दिन अत्यधिक हालत खराब रहने के बाद अब उनके बच्चे के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य