Connect with us

उत्तराखंड

शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल का औचक निरीक्षण किया, स्वछता देखकर खुश हुये धनदा।

नैनीताल। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शनिवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अपर निदेशक से कराए जा रहें कार्यकलापों की जानकारी ली। वहीं कार्यालय के प्रत्येक कक्षा – कक्षों में जाकर अभिलेखों का अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने मण्डलीय कार्यालय में स्थानाभाव को देखते हुए कार्यालय के विस्तारीकरण व जीर्णोद्वार के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि मण्डलीय कार्यालय को नैनीताल में स्थापित किये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही उसका आगंणन तैयार कर लिया जाए। शिक्षा मंत्री कार्यालय परिसर के सौन्दर्यीकरण व स्वच्छता को देख प्रसन्न हुए। इस दौरान उन्होंने अपर निदेशक से विभागीय कार्यों की जानकारी ली।

इस अवसर पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास , अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय कुमार नौडियाल , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन सिंह बिष्ट , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला , अनूप साह , मदन मोहन मिश्रा , ललित उपाध्याय , संजय रौतेला , ललित सती , मनोज कुमार , हेमन्त चन्दोला , संजय कनवाल , हरीश बिष्ट , अनुपम दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड