Connect with us

राज्य

तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बीचोबीच पेड़ से टकराई, फायरमैन की मौत, 2 घायल

हल्द्वानी मंडी बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। इस दौरान कार में सवार फायरमैन की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नानकमत्ता बिछुवा निवासी फायर स्टेशन हल्द्वानी में तैनात था। फायरमैन के बैरक में मिलने के लिए उसके दो रिश्तेदार कार से आए थे। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वह डाक लेने के लिए एसएसपी कैंप कार्यालय जा रहा था। इस दौरान रिश्तेदारों के कहने पर फायरमैन उनकी कार में सवार हो गया। कार फायर ब्रिगेड कार्यालय से आगे घुमावदार मोड़ की तरफ जा रही थी। इस बीच चालक नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद विभाग के अन्य जवान मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें एसटीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने फायरमैन को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायल साथियों को पुलिस ने एसटीएच में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ ने मौके का मुआयना किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य