Connect with us

उत्तराखंड

अमृत महोत्सव के दौरान विजेता प्रतिभागियों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालो को भी किया सम्मानित, डीएफओ टीआर बीजूलाल की सराहनीय पहल।

नैनीताल। नैनीताल स्थित जीबी पंत उच्च स्थलीय वन्य प्राणी उद्यान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन संरक्षक
दक्षिणी कुमाऊं कुबेर सिंह बिष्ट रहें। इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीते दिनों हुई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही डीएफओ टीआर बीजूलाल ने वन प्रभाग के अंतर्गत विभिन्न वन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। वही कार्यक्रम का संचालन नवीनपाण्डे द्वारा किया गया।

इस दौरान कला प्रतियोगिता में जीआईसी उखाड़दुगा के योगेश भट्ट प्रथम, जीआईसी पैटना की चंद्रकला द्वितीय , अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शशि आर्य तृतीय, साइकिल रैली में पंकज बिष्ट प्रथम रहे। वहीं सागर देवराडी,दिव्यांशु भाकुनी अव्वल साइकिलिस्ट रहे। वही लेखन प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की तनिष्का भंडारी प्रथम, लॉग व्यू पब्लिक स्कूल के ओजस जोशी द्वितीय, बिड़ला विद्या मंदिर के इशांत शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता लेखन में मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की पूजा आर्य प्रथम,
लॉग व्यू पब्लिक स्कूल के ध्रुव बिष्ट द्वितीय, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की खुशी बोरा तृतीय स्थान पर रहें। साथ ही नाट्य प्रतियोगिता में लॉग पब्लिक स्कूल प्रथम, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर द्वितीय, भारतीय
सैनिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बिड़ला
विद्या मंदिर के मोहित माहेश्वरी, दिव्यांशु प्रताप शाह प्रथम, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की भूमिका जलाल, गार्गी त्यागी द्वितीय, लॉग व्यू पब्लिक स्कूल के मानस मिश्रा व धीरज मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। डांस प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर प्रथम, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय द्वितीय, बिशप शॉ इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। इस दौरान विभागीय कर्मचारी-अधिकारियों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुन्नी दानू प्रथम, ज्योति द्वितीय, जबकि रेंजर ममता चंद तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बिशन सिंह पोखरिया प्रथम व भारत पोखरिया द्वितीय स्थान में रहें। इस दौरान पर वन क्षेत्राधिकारी ममता
चंद, अरविंद कुमार, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर सिंह मेहरा, महेश सिंह बोरा, राजेंद्र कुमार जोशी, आनंद सिंह, अनुज कांडपाल, विक्रम सिंह मेहरा, सूरज नयाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड