Connect with us

उत्तराखंड

हाईकोर्ट बार चुनाव में अध्यक्ष समेत अन्य पदो पर नामांकन पत्र दाखिल, आज मंगलवार को होगी नाम वापसी।

नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत सहित तीन अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है । जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु तीन ,सचिव पद हेतु दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं । कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव प्रेस के लिये एक एक ही अधिवक्ता ने नामांकन किया है ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश पचौलिया ने बताया कि सोमवार को नामांकन के दिन अध्यक्ष पद हेतु निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत,शशिकान्त शांडिल्य, प्रभाकर जोशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) के लिए कौशल शाह
जगाती, मोहिन्दर सिंह बिष्ट एवं विकास कुमार गुगलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (म०) पद हेतु प्रभा नैथानी एवं चरंजीत कौर,कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु एकमात्र नामांकन भाष्कर जोशी द्वारा किया गया। । सचिव पद हेतु सौरभ अधिकारी एवं निवर्तमान सचिव विकास बहुगुणा, संयुक्त सचिव (प्रशासन) हेतु मुकेश कुमार कपरुवाण, संयुक्त सचिव (प्रेस) हेतु नवीन सिंह बिष्ट द्वारा नामांकन किया गया। कोषाध्यक्ष पद हेतु सिद्धार्थ जैन, लता नेगी, पुस्तकालयाध्यक्ष पद हेतु योगेश कुमार शर्मा व पूनम ने नामांकन किया । वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु भुवनेश जोशी, विनोदानन्द बर्थवाल, तनुज सेमवाल,सौरभ कुमार पांडे, चन्द्रशेखर जोशी, संजीव सिंह, रमेश जोशी द्वारा नामांकन पत्र लिए गये। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (म०) हेतु शिवांगी गंगवार जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अजय कुमार, प्रेम प्रकाश भट्ट, मयंक पांडे, गौरव कांडपाल, यशवन्त सिंह खाती, किशन सिंह, कांन्ती राम, रजनी सुप्याल,भूपेन्द्र प्रसाद, जूनियर कार्यकारिणी सदस्य (म०) पद हेतु एकमात्र नीती राणा द्वारा नामांकन किया गया।
योगेश पचौलिया ने बताया कि 24 मई को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापिसी होगी । जबकि 25 मई को जनरल गैदरिंग होगी । मतदान व मतगणना 27 मई को होनी है । नामांकन प्रक्रिया के संचालन में पंकज कपिल, राजेश शर्मा, दीपा आर्य, शैलेन्द्र नोडीयाल,
अमीर मलिक, राजकुमार वर्मा,
घनश्याम जोशी संगीता भरद्वाज, दिव्या जैन आदि ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड