Connect with us

नैनीताल

जिला बार के महासचिव दीपक रुवाली व व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव हेमंत रुवाली के पिता त्रिलोचन रुवाली का निधन, अंतिम यात्रा हल्द्वानी निवास सें रानीबाग को कल मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे निकलेगी।

नैनीताल । नगर के जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के महासचिव दीपक रुबाली व व्यापार मंडल तल्लीताल के पूर्व महासचिव हेमन्त रुबाली के पिता त्रिलोचन रुबाली का सोमवार को हल्द्वानी में निधन हो गया। वे करीब 80 वर्ष के थे। उनके निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

स्व0 त्रिलोचन पांडे ओखलकांडा के पशयां कोडार व चम्पावत के गोलुडाना गांव में 35 वर्षों तक प्रधान रहे । वे पूरे इलाके में प्रधान जी के नाम से जाने जाते थे । इन दिनों वे पर्वतीय मोहल्ला हल्द्वानी में अपने पुत्र दीपक रुबाली के साथ रह रहे थे । जो जिला बार एसोसिएशन नैनीताल में महासचिव हैं। जबकि उनके बड़े पुत्र हेमन्त रुबाली तल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव रहे हैं । उनके छोटे पुत्र योगेश गढ़वाल में कृषि अधिकारी हैं। स्व0 त्रिलोचन पांडे के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की सुबह रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में किया जाएगा। उनके निधन पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह, संजय सुयाल, भानु, बहादुर पाल, मान सिंह बिष्ट, प्रताप मौनी, डी जी सी सुशील शर्मा, ओमकार गोस्वामी, ज्योति प्रकाश,पंकज कुलौरा,भुवन जोशी,मनीष जोशी, देवेंद्र मनराल, पी एस मेर प्रताप सिंह पडियार, संजय कुमार संजू, प्रकाश पांडे आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल